क्या 1 जनवरी 2026 से कर्मचारियों को मिलेगा एरियर? संसद में वित्त मंत्रालय ने दिया बड़ा जबाब 8th Pay Commission Arrears Update

By
On:
Follow Us

8th Pay Commission Arrears Update: देश भर के केंद्रीय कर्मचारियों को बेसब्री से आठवें वेतन आयोग का इंतजार हो रहा है। साथ में वेतन आयोग का कार्यकाल समाप्त होने में कुछ ही दिन बचे हुए हैं। 31 दिसंबर 2025 को वेतन आयोग का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। वेतन आयोग के बीच कर्मचारी के एरियर की चर्चा भी तेज हो चुकी है। कर्मचारी और पेंशनर्स आठवीं वेतन आयोग में मिलने वाले एरियर की धनराशि की जानकारी प्राप्त करना चाह रहे हैं, जिसमें एरियर की रकम कब मिलेगी और कब से आठवां वेतन आयोग लागू होगा, एरियर का पैसा कब से दिया जाएगा — इन्हीं सब चर्चाओं को देखते हुए कर्मचारियों की निगाहें इसी बात पर टिकी हैं कि आठवीं वेतन आयोग के अंतर्गत मिलने वाले एरियर का पैसा उनको कब मिलना शुरू हो जाएगा। बता दें, संसद के शीतकालीन सत्र में आठवें वेतन आयोग का मुद्दा और एरियर के साथ-साथ पेंशनर्स का मुद्दा भी उठाया गया है, जिसमें सरकार की ओर से जवाब भी दिया गया है।

सांसदों द्वारा एरियर पर उठाए गए प्रश्न

कर्मचारियों के हित को देखते हुए सांसदों ने सरकार के वित्त मंत्रालय से सवाल किए हैं, जिसमें प्रमुख सवाल आठवें वेतन आयोग के एरियर को लेकर भी है। इसमें वित्त मंत्रालय से लगातार पूछा जा रहा है कि आठवें वेतन आयोग की सिफारिशें कब से लागू की जाएंगी। वहीं 1 जनवरी 2026 से आठवां वेतन आयोग का एरियर सरकार देगी या नहीं, क्योंकि 1 जनवरी 2026 कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण दिनांक है। इस दिन नए वेतन आयोग की शुरुआत होने जा रही है। इससे पहले कर्मचारियों को 1 जनवरी से नए वेतन आयोग का लाभ मिलना शुरू हुआ था। इस हफ्ते लोकसभा में सांसदों द्वारा वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी से सवाल किए गए हैं, जिसमें मुख्य मुद्दा कर्मचारियों को आठवीं वेतन आयोग के एरियर के भुगतान को लेकर है। इसमें पूछा गया है कि एरियर का भुगतान होगा या नहीं।

8वें वेतन आयोग पर वित्त मंत्रालय का जवाब

इन सभी सवालों के जवाब वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने दिए हैं। जवाब में वित्त राज्य मंत्री ने कहा है कि आठवीं केंद्रीय वेतन आयोग को लागू करने की तारीख का फैसला अभी नहीं लिया गया है। इसका फैसला जल्दी सरकार द्वारा दिया जाएगा। सिफारिशें लागू करने के बाद सरकार निर्णय लेगी। इसके साथ एरियर को लेकर भी वित्त मंत्रालय ने कोई साफ जवाब नहीं दिया। ना तो उन्होंने एरियर देने से मना किया और ना ही देने की पुष्टि की है। फिलहाल यह सब अब सरकार के ऊपर छोड़ दिया है। आठवीं वेतन आयोग का एरियर 1 जनवरी 2026 से कर्मचारियों को मिलेगा या नहीं — वित्त मंत्रालय ने साफ तौर पर स्पष्ट नहीं किया है और यह सब सरकार के ऊपर छोड़ दिया है, जो कि आयोग की रिपोर्ट आने के बाद निर्णय लेगी।

कब आएगी वेतन आयोग की रिपोर्ट

आठवीं वेतन आयोग के लिए टर्म्स ऑफ रेफरेंस पहले ही जारी कर दिए गए हैं और आयोग ने अपना काम भी शुरू कर दिया है। आयोग को 18 महीने का समय रिपोर्ट जमा करने के लिए दिया गया है। जानकारों की मानी जाए तो आयोग की रिपोर्ट आने के बाद सरकार इसको मंजूरी देगी। नोटिफिकेशन जारी करने में भी दो से तीन महीने का समय लग सकता है। ऐसे में माना जा रहा है कि 1 जनवरी 2026 से आठवां वेतन आयोग लागू हो भी सकता है और इसमें कुछ देरी भी देखने को मिल सकती है। वहीं पिछले वेतन आयोग पर नजर डाली जाए तो पिछले तीन आयोग यह जानकारी देते हैं कि रिपोर्ट आने में कितनी भी देरी क्यों ना हो, लेकिन कर्मचारियों को इसका फायदा पूरा मिला है। पिछले कमीशन की बात की जाए तो टाइम समाप्त होने की तारीख से ही कर्मचारियों को पैसा दिया गया था। अब देश भर के केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनधारकों को 1 जनवरी 2026 से आठवीं वेतन आयोग के एरियर और लागू होने का इंतजार है। उम्मीद की जा रही है कर्मचारियों को आठवीं वेतन आयोग का लाभ 1 जनवरी 2026 से मिलना शुरू हो सकता है।